Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Accident in Benipatti Bike Collision Claims Life of 20-Year-Old Two Injured

स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,दो घायल

बेनीपट्टी में एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय दशरथ कुमार यादव की मौत हो गई। उनकी बाइक एक स्कॉपियों से टकरा गई। घायल पवन यादव की हालत गंभीर है जबकि रवित यादव का इलाज चल रहा है। तीनों एक ही परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,दो घायल

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 मुख्य सड़क के बनकट्टा पेट्रोल पम्प के निकट स्कॉपियों एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दो घायल हो गया। मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के गांगुली गांव के राम प्रकाश यादव के 20 वर्षीय पुत्र दशरथ कुमार यादव ऊर्फ हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। घायल 22 वर्षीय पवन यादव एवं रवित यादव तीनो एक ही परिवार के चचेरा भाई है। घायल पवन की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जबकि रवित का इलाज बेनीपट्टी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। घटना देर शाम करीब 9 बजे की है। पुलिस स्कॉपियों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रही है। परिजनों ने बताया की पवन की शादी होने बाली है जिसके लिय तीनो एक ही बाइक से खरीददारी कर बेनीपट्टी से घर लौट रहा था जहां सामने से आ रही स्कॉपियों ने टक्कर मार दिया। परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है। अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी दल बल के साथ मौके पर कैम्प कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें