Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Accident Cyclist Killed by Out-of-Control Car in Rajnagar

अनियंत्रित कार की ठोकर से एक की मौत

राजनगर के परिहारपुर में अनियंत्रित कार की टक्कर से 52 वर्षीय साइकिल सवार मो सलिम की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम को हुई, जब कार साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए पलट गई। घायल मो सलिम को अस्पताल ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 17 Nov 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

राजनगर। राजनगर के परिहारपुर मुशहरी के पास अनियंत्रित एक कार की ठोकर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मो सलिम (उम्र करीब 52 वर्ष) खजौली थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव का रहनेवाला था। घटना शनिवार शाम के समय की है। कार चालक जख्मी है। मधुबनी से राजनगर की ओर से जा रही एक कार ने परिहारपुर एसएसबी कैम्प से कुछ हीं दूर पश्चिम अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए सड़क के किनारे स्थित झाड़ी में पलट गयी। घटना में साइकिल सवार मो सलिम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते हीं राजनगर के थानेदार सचिन कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बाद में थानेदार ने बताया कि जख्मी साइकिल सवार की इलाज दौरान मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में सभी को समझा-बुझाकर शांत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें