Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Accident Claims Life of Laborer Wife in Babubarhi Husband in Critical Condition

बाबूबरही में हादसे में पत्नी की, मौत पति की हालत गंभीर

बाबूबरही में एक चार पहिए वाहन के चपेट में आने से मजदूर दंपति में पत्नी की मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल है। दोनों मजदूर नए भवन के निर्माण में लगे थे। तेज रफ्तार वाहन सड़क से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
बाबूबरही में हादसे में पत्नी की, मौत पति की हालत गंभीर

बाबूबरही,निज संवाददाता। बाबूबरही और लदनियां प्रखंड की सीमा पर सोनमति मोड़ के पास रविवार देर शाम एक चार पहिए वाहन की चपेट में आने से मजदूर दंपति में पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है। सोनमति गांव के मो. मुस्लिम साफी और मृतका हदीसा खातून अपने गांव के ही मुखिया नूतन झा और विजय झा के नए भवन बनाने में मजदूरी काम से लगे हुए थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। दोनों को जख्मी हालत में खुटौना सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मौके पर हदीसा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं चिकित्सकों ने मो. मुस्लिम साफी को प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत को देखकर सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार कामेपट्टी से सोनमति की तरफ से बेला गांव के लिए आ रही एक वैगनआर वाहन तेज रफ्तार के कारण टर्न लेने के बजाय सड़क से नीचे ढुल गई। वाहन बन रहे भवन को तोड़ते हुए बाउंड्री के नीचे जमीन पर अटक गई। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसमें केवल एक मात्र बैठे चालक नशे से धूत थे।

हादसे के बाद जुटे आसपास के लोगों ने चालक की जमकर पिटाई किया । घटनास्थल को दो प्रखंड की सीमा होने के वजह से पुलिस के कोई भी अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर काममेपट्टी और सोनमती गांव से पहुंचे लोगों ने घटनास्थल पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर दोनों गांव के बुद्धिजीवी लोग स्वयं आपस में स्थिति के नियंत्रण में जुटे हुए हैं। मृतक मुखिया पति के जमीन में बन रहे मकान में मजदूरी के काम में लगे हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन और उसके चालक ग्रामीणों के कब्जे में है। सदर डीएसपी राजीव कुमार को घटना की जानकारी नहीं है। उनके स्तर से घटना का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें