Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTraffic Violation Crackdown 3 39 Lakh Fined on 119 Vehicles in Benipatti

119 वाहनों से 3.39 लाख वसूला जुर्माना

मंगलवार को बेनीपट्टी में प्रशिक्षु डीएसपी और अरेर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन जांच की गई। 119 वाहनों पर 3 लाख 39 हजार रुपये का जर्माना लगाया गया। बिना हेलमेट और कागजात के वाहन चालकों से राशि वसूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 24 Dec 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ गौरव गुप्ता एवं अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि के नेतृत्व में एस ड्राइव वाहन जांच कर 119 वाहनों से 3 लाख 39 हजार रूपये का जर्माना लगाते हुए चलान काटा गया। बिना हेलमेट लगाये एवं बिना कागजात के वाहन चालकों से जर्माने की राशि वसूल की गई। बेनीपट्टी से रहिका जानेवाली एसएच 52 मुख्य सड़क के सरिसव पुल के निकट एवं अरेर थाना के निकट मंगलवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष कंदन बक्सी, एसआई अभिषेक कुमार, विवेक कुमार एवं अरेर थाना के निकट नेहा निधि के नेतृत्व में अन्य पुलिस जवान सड़क पर मोर्चा संभालकर आने-जाने वाली वाहनों की जांच शुरू कर दी। बेनीपट्टी में 105 वाहनों से 3 लाख 3 हजार तथा अरेर में 14 वाहनों से 36 हजार की राशि का चलान काटा गया। प्रशिक्षु डीएसपी ने लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने का आह्वान किया। सुरक्षा के लिए चालकों से हेलमेट पहनकर चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल से बातें नहीं करने तथा चार चक्का चालकों से हमेशा सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें