सड़क चौड़ीकरण 3 साल से बाधित अतिक्रमण से चौपट हुआ व्यवसाय
मधुबनी के स्टेशन मोहल्ले के लोगों को सड़क जाम की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अनदेखी के कारण व्यापारियों और आमलोगों को परेशानी हो रही है। जाम से समय, ईंधन की बर्बादी और प्रदूषण बढ़...
मधुबनी। स्शेटन मोहल्ले के लोगों को समस्याओं के कॉकटेल से जूझना होता है। इनका कहना है कि प्रशासनिक अनदेखी का खामियाजा यहां के दुकानदारों व आमलोगों को भुगतना होता है। मोहल्ले के अकू कुमार, शिव कुमार प्रसाद, रतन कुमार, राजू कुमार, बाबा किशोरी शरण आदि ने बताया कि सड़क जाम से हमलोगों को बहुत परेशानी होती है। इससे न केवल समय व ईंधन की बर्बादी होती है, बल्कि प्रदूषण भी होता है। लोगों ने बताया कि शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिससे सड़क पर ट्रैफिक भी बढ़ रहा है। सड़क किनारे सामान रखना या अवैध पार्किंग से समस्या और बढ़ जाती है।
इससे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता है लोगों को प्रदूषण के साथ बीमारियों के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। ई रिक्शा और बाइक चालकों की खराब ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जाम लगता है। स्टेशन मोहल्ले के कारोबारी एवं निवासियों ने बताया कि शाम के समय जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आती है तो हर दिन स्टेशन रोड में करीब एक किमी. में भीषण जाम लगता है। ऑटो एवं इ रिक्शा वाले पैसेंजर लेने के लिए स्टेशन चौक को जाम कर देते हैं। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यह समस्या इतनी गंभीर है कि लोग शाम के समय स्टेशन मोहल्ला में शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्य में जाम के कारण सरीक नहीं होना चाहते। शाम के समय जहां पूरे बाजार में खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। वहीं स्टेशन रोड में जाम के कारण लोग दुकान में खरीदारी से बचते हैं। कारण बाइक व कार पार्किंग की समस्या। स्टेशन मोहल्ला के लोगों ने बताया कि अगर जाम का स्थाई निदान किया जाए तो जहां व्यापारियों का कारोबार चमकेगा वहीं घर में लोग सुकून से रात को सो सकेंगे। सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब जाम लगने पर वाहन चालक हार्न बजाते हैं। इससे बच्चे न तो पढ़ पाते हैं न सो पाते हैं। तीन साल पहले नाला निर्माण को गढ्ढा खोदा:स्टेशन रोड में नाला निर्माण को लेकर तीन साल पहले गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया लेकिन नाला नहीं बना। दुकानदारों ने बांस की चचरी बनाकर नाले के ऊपर डाल दी ताकि लोग अपने घर जा सके और ग्राहक दुकान पर आ सके। शहर का सबसे व्यस्त रहने वाला स्टेशन मोहल्ला में एक भी नाला दुरूस्त नहीं है। इससे लोगों को परेशानी होती है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। स्टेशन रोड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी ठप पड़ा है। जाम से ध्वनि और वायु प्रदूषण:जाम से ध्वनि और वायु प्रदूषण बढने लगी है। इससे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती माताएं और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। बुजुर्ग किशोरी शरण ने बताया कि कभी कभी रात को जाम लगने पर निंद नहीं होतीआती है। निगम प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए पहल करनी चाहिए। जाम के कारण रोज लाखों का नुकसान स्टेशन चौक पर सड़क जाम हटाने के लिए चार होमगार्ड के जवान प्रशासन द्वारा तैनत किये गये हैं। लेकिन फिर भी जाम की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। इससे लोगों की परेशानी कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। स्टेशन मोहल्ला के लोगों ने बताया कि शहर में आजादी के बाद ट्रैफिक थाना की स्थापना हुई। उम्मीद जगी की अब स्टेशन रोड सहित पूरे शहर में जाम नहीं लगेगा लेकिन जाम कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। प्रशासन को इसका स्थाई निदान करना चाहिए। ताकि लोग शांति से अपना कारोबार कर सके। जाम के कारण लोगों को रोज लाखों का नुकसान होता है।
बोले जिम्मेदार
स्टेशन रोड में जाम हटाने के लिए चार होमगार्ड के जवान तैनात हैं। वे अलग अलग शिफ्ट में जाम हटाने का काम करते हैं। इसके अलावा गश्ती गाड़ी भी जाम हटाने को तत्पर रहती है। ट्रैफिक पुलिस का हरसंभव प्रयास होता है कि शहर में जाम नहीं लगे। सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किग के कारण भी जाम लगता है। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध पार्किंग वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया जाता है। स्टेशन रोड सहित पूरे शहर में जाम की समस्या दूर करने को लेकर हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लोगों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी। -सुजीत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, मधुबनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।