Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTraffic Disruption Near Rajnagar 45-Minute Delay Due to Pawan Express Incident
नरकटिया गुमटी पर लगी वाहनों की कतार
राजनगर के नरकटिया रेलवे गुमती के पास पवन एक्सप्रेस ट्रेन के कारण यातायात 45 मिनट तक बाधित रहा। गुमती बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और पैदल आवागमन भी ठप्प हो गया। लोग रेलवे ओवर ब्रिज बनाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 14 Jan 2025 01:36 AM
राजनगर। राजनगर के नरकटिया रेलवे गुमती के पास पवन एक्सप्रेस ट्रेन से हुई घटना के कारण करीब 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा। गुमती बंद रहने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। छोटी-बड़ी सभी तरह के सवारी वाहन फंसने से लोग परेशान दिखे। पैदल आवागमन भी ठप्प हो गया था। गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में देरी होने से निर्धारित कार्य समय से नही होने की चिंता से लोग मायूस थे। मालवाहक वाहन के चालक भी परेशान दिखे। अनिवार्य सेवा के वाहनों को रामपट्टी के रास्ते घूमकर जाना पड़ा। जाम से फंसे सभी लोग गुमती पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।