टोल टैक्स में 5 से 20 रुपये तक की वृद्धि, सुविधा बढ़ाने की मांग
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में 5 से 20 रुपये की वृद्धि की है। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू हुईं। हल्के वाहनों के लिए शुल्क अब 145 रुपये होगा, जबकि व्यावसायिक और भारी वाहनों...
पंडौल,एक संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। शुल्क में 5 से 20 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दरें सोमवार की रात 12 बजे से प्रभावी गयी जिसके बाद मंगलवार को अधिक शुल्क लिया जाने लगा है। एनएच-27 पर दरभंगा मधुबनी सीमा से सटे एनएचएआई के राजे टोल टैक्स पर 5 से 20 रुपये की वृद्धि की है। नई लस्टि में हल्के वाहनों पर 5 रुपये तक शुल्क बढ़ाया गया है। उसी प्रकार व्यावसायिक और भारी वाहनों पर 5 से 20 रुपये तक की वृद्धि की गई है। राजे टोल टैक्स के प्रबंधक संजय कुमार झा के अनुसार सोमवार की रात 12 बजे से नई दरें प्रभावी हो गयी है। टोल प्लाजा पर इसके अनुसार ही वाहन चालकों से वसूली की जाएगी। जानिये कितनी बढ़ी दरें % एनएचएआई ने चार पहिया वाहन का पुराने शुल्क 140 की जगह अब 145 देने होंगे। इसी तरह वापसी 215 रुपये नर्धिारित किया गया है। छोटे मालवाहकों को अब 225 की बजाय 235 रुपये टोल टैक्स देना होगा तो वही वापसी लेने पर 350 रूपये लिए जायेंगे। जबकि बस ट्रक को 470 देने पड़ते थे जो अब 20 रुपये बढ़ोतरी के साथ 490 रुपये देने होंगे। वहीं वापसी टोल चार्ज 735 रुपये लगेंगे। थ्री एक्सल भाड़ी वाहनों को पुराने दर से 20 रुपये अधिक देने होने। जिसका नर्धिारित शुल्क तालिका टोल के आस पास लगा दिए गए है। जबकि टोल के 20 किमी क्षेत्र में रहने वालों को विशेष सुविधा के तहत 350 रुपये का मासिक पास मिलेगा। जिससे वे कई बार आना जाना कर सकते है।
हर दस किलोमीटर पर कट रहा 10 रुपये
टोल से गुजरने वाले कार चालक श्री हरि यादव, मिथिलेश झा, पंकज कुमार मो इब्राहिम ने बताया कि हर साठ किमी पर 10 रपये अधिक टोल कटने लगे है। इंश्योरेंस से लेकर पॉलूशन जांच की फ़ी में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है। मगर एनएच की सड़के जर्जर बनी हुई है। टैक्स बढ़ते है मगर सुविधा नहीं बढती है। गर्मी में टोल के एक तरफ पानी की सुविधा डी जाती है जबकि दूसरे लेन वाले को दक्कित होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।