छठ को लेकर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
हरलाखी में छठ पर्व के दौरान भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त की गई है। पिपरौन चेकपोस्ट पर नेपाल से आने वालों की गहन जांच की जा रही है, जिसमें ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया जा रहा है। बिना आईडी कार्ड...
हरलाखी। छठ पर्व को ले भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ गई है। सभी आने जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है। बुधवार की शाम पिपरौन चेकपोस्ट की उत्पाद पुलिस ने एसएसबी चेकपोस्ट के निकट नेपाल से भारत आने वाले लोगों की गहन जांच की। एएसआई संजय पासवान एवं एएसआई महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नेपाल से आने वाले सभी व्यक्तियों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। एएसआई महेश सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से नेपाल स्व शराब का सेवन करके आने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया। वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने भी चौकी बढ़ा दी है। 48वीं जयनगर अंतर्गत पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि बॉर्डर पर शांति व सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स के साथ साझा गस्ती की जा रही है। दोनों देश आने जाने वाले लोगों का अपना अपना आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है। बिना आईडी कार्ड के किसी को भी दोनों देश आने जाने की अनुमति नहीं है। जबकि भारत-नेपाल आने जाने वाले सभी वाहनों की एसएसबी के चेकपोस्ट पर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है। प्रत्येक लोगों के बैग, थैले और सामानों की सघन तलाशी ली जा रही। संदिग्ध पाए जाने पर एसएसबी और उत्पाद पुलिस द्वारा पूछताछ भी किये जा रहे है। जटही-पिपरौन चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रात में नाईट विजन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।