Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree vehicles seized including liquor-laden truck

शराब भरा ट्रक समेत तीन वाहन जब्त

सकरी पुलिस ने बुधवार की देर रात पंडौल औद्योगिक क्षेत्र के पास छापेमारी कर 450 कार्टन से अधिक शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सकरी थाना पर पुलिस कप्तान सत्यप्रकाश ने यह जानकारी...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीFri, 12 July 2019 04:46 PM
share Share
Follow Us on

सकरी पुलिस ने बुधवार की देर रात पंडौल औद्योगिक क्षेत्र के पास छापेमारी कर 450 कार्टन से अधिक शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सकरी थाना पर पुलिस कप्तान सत्यप्रकाश ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने दावा किया कि बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपए है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एसआई छेदी पाण्डे, मो फाहिम खा को यह सफलता मिली। सदर डीएसपी ने कहा कि शराब माफियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । शराब धंधे में लिप्त किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी अनुसार जिस वक्त पुलिस गश्ती कर रही थी उसी समय शराब लदे ट्रक के आस पास दो और वाहन लगी थी। जिसके बारे थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को देख वहां से कई लोग भागने लगे। शराब की कार्टन को छुपाने के लिए भूसा डाल दिया गया था। जबकि ट्रक के पास खड़े एक पिकअप व एक बोलेरो से मधुबनी के जेपी चौक निवासी भरत कुमार व सुभाष चौक मधुबनी निवासी प्रमोद कुमार महतो को़ दबोचा गया । गिरफ्तार लोगों के अनुसार वे लोग मधुबनी से शराब का खेप लेने आए थे । समाचार लिखे जाने तक जप्त बोतलों की गिनती जारी थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें