Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree lives lost in different accidents

अलग-अलग हादसों में तीन की गई जान

जिले में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मधवापुर में भैंस धोने के दौरान एक युवक की मौत पोखरा में डूबने से हो गई। मामले की सूचना पाकर मधवापुर पुलिस घटना स्थल पर जायजा ले रही थी। सब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 11 Oct 2020 09:42 PM
share Share
Follow Us on

जिले में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मधवापुर में भैंस धोने के दौरान एक युवक की मौत पोखरा में डूबने से हो गई। मामले की सूचना पाकर मधवापुर पुलिस घटना स्थल पर जायजा ले रही थी। सब इंसपेक्टर बीलट पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए परिजनों से बात हो रही है। घटना बलबा गांव के नव सृजित प्राइमरी स्कूल के पास का है। मृतक का नाम किशोरी यादव (30) है। पड़ोसी रामहित यादव ने बताया कि भैंस ने युवक को रस्सी के जरिए गहरे पानी में खींच लिया। उसे तैरने नहीं आता था, इसलिए वह डूब गया। उसके साथ गए उसके बेटे ने लोगों को घटना की सूचना दी। मृतक घर का अकेला कमाउ सदस्य था। उसके बचपन काल में ही उसके पिता लक्ष्मण यादव दुनियां से गुजर चुके। मृतक की विधवा पत्नी राजवती देवी के सिर पर तीन अबोध बच्चे व बूढ़ी सास की परवरिश का बोझ लद गया। घटनास्थल पर मृतक की मां और पत्नी का रो—रो कर बुरा हाल था।

सर्पदंश से बच्ची की मौत :

हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान गांव के ही प्रभु महतो की पुत्री सुधा कुमारी के रूप में बताए गए हैं। ग्रामीण प्रेम कुमार ने बताया कि बच्ची गांव में ही भट्ठा के पास घास काट रही थी। जहां विषैले सांप ने डंस लिया। परिजनों ने बच्ची को पिपरौन के एक निजी क्लीनिक में ले गया। जहां से बच्ची को साहरघाट रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटना से आहत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें