अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन की मौत
जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। खजौली के इनरवा गांव में रविवार की दोपहर तालाब में डूबकर एक लड़की की मौत हो गयी है। मृत बालिका की पहचान संतोष कुमार की पुत्री (06)...
जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। खजौली के इनरवा गांव में रविवार की दोपहर तालाब में डूबकर एक लड़की की मौत हो गयी है। मृत बालिका की पहचान संतोष कुमार की पुत्री (06) निशा कुमारी के रूप में हुई। तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों ने तालाब से निकाल कर खजौली पीएचसी ले गये लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची अपने घर से करीब पचास मीटर दूरी पर स्थित तालाब के पास अपने साथी बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलने के क्रम में तालाब में गिर गई और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना बच्चों ने जबतक परिजनों को दी तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी। मृत बच्ची तीन भाई बहन में सबसे छोटी थी। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के बगेवा गांव में रविवार को कोसी नदी की बाढ़ में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृत बालक मो हुसैन का पुत्र मो मुमताज(5) बताया गया है। ग्रामीणों ने मृत बालक का शव बाढ़ की पानी से बरामद किया। मुमताज साथियों के साथ बधार शौच करने गया था। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई। भेजा थाने के एएसआई अरविंद कुमार तिवारी एवं मिथिलेश पासवान घटना की सूचना पर बगेवा पहुंचे। एएसआई ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजन ने इस संबंध में एकआवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।