जयनगर में तीन तो बेनीपट्टी में नौ पॉजिटिव मिले
जयनगर में शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रोगी की जांच में पुष्टि हुई है। अस्पताल के डीएस डा.रोनित कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 22 लोगों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच हुयी। जिसमें तीन की जांच में...
जयनगर में शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रोगी की जांच में पुष्टि हुई है। अस्पताल के डीएस डा.रोनित कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 22 लोगों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच हुयी। जिसमें तीन की जांच में पॉजिटिव मिले है। जो एक बेला गांव, भेलवाटोल तथा एक प्राइवेट ऑफिस के कर्मी है। वहीं बेनीपट्टी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। बावजूद बाजार में लोगों की भीड़ बेखबर बनी है। शनिवार को 35 संभावित मरीजों की जांच की गई जिनमें 9 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पिछले एक सप्ताह में बेनीपट्टी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गया है। शनिवार को की गई जांच में सरिसव के एक, उड़ैने के एक, बेनीपट्टी के एक, एराजीजगत के पति-पत्नी दो, साहरघाट के एक, बलिया के एक तथा बेनीपट्टी पीएचसी के दो कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सख्ती बरतने के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से बाजार में चहलकदमी करते हैं। उन्होने कहा कि जब तक लोग स्वयं नहीं सतर्क होंगे तब तक इस बीमारी पर नियंत्रण करना संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।