मोबाइल दुकान से हुई चोरी का खुलासा
झंझारपुर में लक्ष्मीपुर चौक पर अगस्त महीने में हुई चोरी का खुलासा हुआ है। एक नाबालिग और उसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 7 लाख मूल्य के चोरी किए गए मोबाइल एसेसरीज और दो मोबाइल जब्त...
झंझारपुर। मधेपुर थाना के लक्ष्मीपुर चौक पर बीते अगस्त महीने में हुए चोरी कांड का खुलासा हुआ है। इस घटना में शामिल एक नाबालिग चोर और मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है। लगभग 7 लाख मूल्य के चोरी किए गए मोबाइल एसेसरीज व दो मोबाइल भी जब्त की गई है। पकड़ा गया आरोपी लौकहा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार यादव है। जबकि दूसरा आरोपी 14 वर्षीय नाबालिग है। जो फुलपरास थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दरभंगा से गिरफ्तारी हुआ है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई अमित कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर बी के बृजेश ने निगरानी की, सर्विलांस पर लौकही में मोबाइल की दुकान करने वाले पुरुषोत्तम कुमार यादव की दुकान से 910 मोबाइल का फोल्डर, 50 बैटरी, चोरी की गई सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, 34 मेमोरी कार्ड और दो मोबाइल जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। इसकी जानकारी बुधवार को एसडीपीओ पवन कुमार ने अपने कक्ष में दी।
ऐसे पकड़ में आया शातिर: एसडीपीओ ने बताया कि 4 अगस्त 2024 को लक्ष्मी चौक के सज्जन कुमार महतो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू की। चोरी गई मोबाइल खरीदने वाले युवक से पुलिस पूछताछ की। उसने कहा यह मोबाइल लौकही के सोनू मोबाइल दुकान से खरीदे है। पुलिस इसी आधार पर रेड डाली तो खुलासा हुआ। सोनू मोबाइल का प्रोपराइटर पुरुषोत्तम कुमार चोरी के घटना के दिन सुबह 3 बजे लक्ष्मीपुर चौक पर था, यह मोबाइल सर्विसलांस लोकेशन में सामने आया। इस उद्वेदन में इंस्पेक्टर बी के बृजेश, थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू, अमित कुमार चौरसिया, आनंद कुमार रजक, विकास कुमार, लक्ष्मण साह, सिपाही सुरेश कुमार मनोहर कुमार एवं पुलिस बल को लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।