Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThere will be an old fort or fort in Bairava and nearby

बैरवा व आसपास में कभी पुराना गढ़ या किला होगा

खनन के दौरान मिली आदमकद विष्णु मूर्ति व उस जगह के इतिहास का पता लगाने के लिए रिसर्चर की टीम बैरवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 23 March 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

मधवापुर , निज प्रतिनिधि

खनन के दौरान मिली आदमकद विष्णु मूर्ति व उस जगह के इतिहास का पता लगाने के लिए रिसर्चर की टीम बैरवा पहुंची। उत्तर बिहार में मिली प्रतिमाओं पर शोध कर रहे महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय दरभंगा के रिसर्चर डॉ. सुशांत कुमार ने कहा कि बैरवा में इतिहास का नया अध्याय शुरू होने की संभावना करीब दिख रही है।इस मूर्ति का अध्ययन ने हमें प्रारंभिक मध्यकाल से मध्यकाल की ओर जाने का इशारा किया है। पहले दिन के अध्ययन में हम 13वीं से 14वीं शताब्दी तक पहुंच पाये हैं। उन्होंने कहा कि बैरवा या उसके आसपास में कभी कोई पुराना और बड़ा गढ़ या किला रहा होगा, जो शोध करने का विषय है। रिसर्चर ने आगे कहा कि वर्ष—2005 के आसपास भी मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर में भगवान विष्णु के बराह रूप की मूर्ति सहित कई दुर्लभ प्रतिमाएं मिली थी। यह इलाका इलाका पुरातात्विक दृष्टि से उपेक्षित रहा है। यहां खोज करने से कई नए इतिहास मिलने की संभावना है। संग्रहालय टीम के तकनीकी सहायक चंद्रप्रकाश ने मिली मूर्ति की फोटोग्राफी और नापी अनेक एंगल से की। उन्होंने ग्रामीणों से देर तक इस विषय में पूछताछ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें