बाबूबरही में उत्साह का है माहौल
बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर्व की धूम मची है। बाबूबरही बाजार, बलिराज गढ़, गोट बरही, मौआही, दोनवारी, सर्रा, सोनपताही, परसा, खोजपुर, भटचौरा, भटगामा आदि दुर्गा स्थानों में भक्तिमय का...
बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर्व की धूम मची है। बाबूबरही बाजार, बलिराज गढ़, गोट बरही, मौआही, दोनवारी, सर्रा, सोनपताही, परसा, खोजपुर, भटचौरा, भटगामा आदि दुर्गा स्थानों में भक्तिमय का वातावरण बना हुआ है। इन स्थानों में सुबह और शाम की आरती खास होती है। जहां आसपास से भक्तों का तांता लगा रहता है। देवी के भजनों की अलग अलग प्रस्तुति से माहौल संगीतमय बन जाता है।
लौकही में 75 के सैम्पल भेजे गये:
लौकही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग- अलग स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर कोरोना की जांच का सिसिला जारी है।
लौकही में कुल 250 लोगों की जांच की गई, इसमें 75 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजा गया। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी। बतादे कि पिछले दो दिनों से जांच में कोरोना पॉजिटिव नहीं आ रहा है, जो लौकही के एक अच्छी खबर है। उधर प्रशासन ने कहा कि अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है। गाइड लाइन का जरूर पालन करें ।
उपकारा में मनाया गया शहादत दिवस:
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी उपकारा भवन में कारा के शहीदों के लिए शहादत दिवस मनाया गया। सूबे के विभिन्न काराओं में कर्तव्य के दौरान हुए कर्मियों एवं अधिकारियों की याद में दो मिनट का मौन धारन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। काराधीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस दिवस पर शहीदों का एक शिलापट्ट कारा भवन में लगाया गया। उपस्थित कारा अधिकारियों ने कहा कि सूबे मे अब तक 21 कर्मी अपने कर्तव्य निर्वाहन के दौरान इस दुनिया से अलविदा कर गये हैं। जिनकी याद में आज के दिन शहादत दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर उपकारा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।