मधेपुर में 13 अप्रैल से 21 मई के बीच हुई है 14 मौतें
कोरोना की दूसरी लहर प्रखंड में कहर बरपा रही है। अबतक मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 लोग कोरोना की चपेट में आकर काल—कवलित हो चुके...
मधेपुर, निज संवाददाता
कोरोना की दूसरी लहर प्रखंड में कहर बरपा रही है। अबतक मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 लोग कोरोना की चपेट में आकर काल—कवलित हो चुके हैं। मधेपुर पश्चिमी, दलदल, भीठ—भगवानपुर, पौनी, टेंगराहा, भरगामा, बेहरा, सुन्दरबिराजित, पचही, महिसाम तथा टेंगरी गांव में कोरोना से मौत हुई है। खासकर प्रखंड मुख्यालय का मधेपुर पश्चिमी पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मधेपुर पश्चिमी पंचायत में कोरोना से तीन जान जा चुकी है। प्रखंड में अबतक हुई 14 लोगों की मौत में कुछ लोगों की मौत होम आइसोलेशन में हुई है जबकि अधिकांश लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। अब तक हुई ये सभी मौत 13 अप्रैल से 21 मई के बीच हुई है। कोरोना से हुई मौत का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा ही किया गया है। सिर्फ 13 अप्रैल को दलदल गांव में हुई पहली मौत का दाह संस्कार प्रशासन की देखरेख में परिजनों ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।