Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीTheft in two shops in Araria village of Jhanjharpur police investigating

झंझारपुर के अररिया गांव के दो दुकानों में चोरी, पुलिस कर रही जांच

झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम ओपी के अररिया गांव के वार्ड नंबर ग्यारह में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकानों में जमकर लूटपाट की। चोरों ने स्वर्गीय शिवानंद झा के पुत्र संतोष कुमार झा के किराना...

Abhishek Kumar झंझारपुर(मधुबनी)। निज संवाददाता, Mon, 20 April 2020 11:26 AM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम ओपी के अररिया गांव के वार्ड नंबर ग्यारह में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकानों में जमकर लूटपाट की। चोरों ने स्वर्गीय शिवानंद झा के पुत्र संतोष कुमार झा के किराना दुकान व स्व. उदगार झा के पुत्र ललन जी झा के कटघरे को अपना निशाना बनाया। किराना दुकानदार संतोष कुमार झा ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में रखे चीनी के बोरे, बिस्कुट, सर्फ, आलू, प्याज सहित सभी सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में लगे लोहे के दो गेटों को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उसी रात चोरों ने अररिया अस्पताल के सामने अवस्थित ललन जी झा के कटघरे में भी चोरी की। इनके दुकान में रखे सभी सामानों के अलावा चोरों ने भगवान पूजन के लिए रखे गंगाजल को भी नहीं छोड़ा। चोरी के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि इसके पंद्रह दिन पूर्व उमाकांत झा के पुत्र राजन कुमार झा घर में भी चोरी हुई थी। पीड़ि त दुकानदारों की सूचना पर अररिया संग्राम ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें