डिप्टी सीएम के घर चोरी में बासोपट्टी में छापेमारी
तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क के निजी घर में चोरी की घटना में हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने बासोपट्टी में छापेमारी की। 9 अक्टूबर को हुई चोरी में आरोपी संजीव राय और उसके साथी कृष्णा...
बासोपट्टी। तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क मल्लू के निजी घर में हुई चोरी में मंगलवार को बासोपट्टी में छापेमारी हुई। हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम बासोपट्टी पुलिस के सहयोग से बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 सिंगराही में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी संजीव राय घर से फरार था। उपमुख्यमंत्री के घर चोरी मामले में हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने केस संख्या 936/24 दर्ज किया है। इस मामले की जांच छानबीन करने पहुंची थी, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार उपमुख्यमंत्री के घर 9 अक्टूबर को चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि हैदराबाद सिटी की क्राइम ब्रांच के तीन सदस्यीय टीम अजमद के नेतृत्व में यहां पहुंची। तेलंगना के उप मुख्यमंत्री के निजी आवास के चोरी होने को लेकर आरोपी को पकड़ने व आवास सत्यापन के लिए छापेमारी किया। आरोपी यहां का स्थायी निवासी है। लेकिन वे घर पर नहीं मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अन्य सहयोगी कृष्णा के साथ वहां उप मुख्यमंत्री के घर में फर्नीचर कार्य करने को लेकर कारपेंटर का काम कर रहा था। इसी दौरान उनके घर से नगद करीब एक लाख रुपये व अन्य कीमती समान लेकर फरार हो गया। उसके लेकर केस दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी राजकुमार व अजमद ने बताया कि इस चोरी कि घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। दो लोग तेलंगाना में पहले गिरफ्तार हो चुका है। जबकि दो आरोपी कृष्णा व संजीव राय फरार है। संजीव राय का घर का पता बासोपट्टी पूर्वी वार्ड-10 सिंगराही सही पाया गया। जबकि कृष्णा का अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल रही है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही जांच में कुछ नगद बरामद भी हुआ है। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को और नगद रुपये की चोरी होने का खुलासा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।