मूर्ति के अवशेष कचरे में तब्दील
जयनगर केकमला नदी में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में कचरा भर गया। आलम यह है कि नदी में जलस्तर भी नाम मात्र...
जयनगर, मका
जयनगर केकमला नदी में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में कचरा भर गया। आलम यह है कि नदी में जलस्तर भी नाम मात्र है। इसी बीच बुधवार को सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद यत्र तत्र सैकड़ों प्रतिमाओं का अवशेष कचरे में तब्दील हो गया है। कमला नदी में सरस्वती प्रतिमाओं के पुआल—प्लास्टिक के साथ खतरनाक रासायनिक कचरा डाले गए। व्यवसायी पवन यादव अरूण साह,सुधीर गुप्ता, रंंजीत पासवान, अनुुप बुुराकिया, राजीव गुप्ता, दिपक चौधरी समेेेत जानकार लोगों की माने तो नदी में इसतरह से कचरा फेंकना बिल्कुल सही नहीं है। पर्यावरण व नदी के स्वच्छता पर एक सवाल है। लोगों व तंत्र को इसपर लगाम लगानी चाहिए जिससे प्रदूषण टले। पूजा समितियां तथा स्वंयसेवियों को जागरूक कर साल में एक-दो बार नदी-तालाब किनारे सफाई अभियान चलाने की जरूरत है। नपं अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सफाई कराने की पहल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।