जिले में नहीं जारी हुई औपबंधिक मेधा सूची
बिहार टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर औपबंधिक मेधा सूची जारी करने का आग्रह किया है। मोर्चा के सदस्यों ने डीएम से कहा है कि वे लोग बिहार टीईटी व सीटीईटी...
बिहार टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर औपबंधिक मेधा सूची जारी करने का आग्रह किया है। मोर्चा के सदस्यों ने डीएम से कहा है कि वे लोग बिहार टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण हैं। प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए वे लोग सभी नियोजन इकाई में आवेदन किया था। जिसका औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर 19 तक करना था। लेकिन जिला के किसी भी नियोजन इकाई द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का अभी तक प्रकाशन नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिला से मेधा मेधा सूची का प्रकाशन हो रहा है। मोर्चा के मोहन मुरारी, बबलू कुमार, मोहन कुमार, देवेन्द्र प्रसाद, प्रविन्द्र कुमार, दिलीप ठाकुर, मो. इरफान, राम किशुन साह, रंधीर यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम को आवेदन दिया है। दूसरी ओर बता दें कि शिक्षक नियोजन को लेकर जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इसी मेधा सूची बनाने को लेकर करीब दो माह पूर्व की गई। फिर भी अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने से शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर अंगुली उठने लगी है। बिहार टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के सदस्यों ने कहा है कि अगर शीघ्र औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जबावदेही जिला प्रशासन व डीईओ की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।