Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीThe economic situation of milk producers started deteriorating

दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी

कोरोनाकल में मधवापुर और साहरघाट इलाके के दूध उत्पादकों माली हालत चरमराने से उसकी कई समस्याएं बढ़ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 20 May 2021 11:01 PM
share Share

दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी

मधवापुर, एक संवाददाता

कोरोनाकल में मधवापुर और साहरघाट इलाके के दूध उत्पादकों माली हालत चरमराने से उसकी कई समस्याएं बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर दूध उत्पादक किसानों से थोक दूध खरीदने वाले दूधटंकी व्यापारियों की मुशीबत भी उत्पादकों से कम नहीं है। दूध औने—पौने दाम पर बिक रहा है। कोरोना संकट के कारण इसके खरीददारों की संख्या बेहद कम हो गई है। शादियां कम हो रही हैं। ऐसे में दूध की मांग काफी कम हो गई है। मिठाई की दुकानें, होटल, भोज सब बंद है। दूध कच्चा सौदा है। इसलिए रोज नुकसान होने की समस्या बनी है। मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में दूध उत्पादकों की संख्या तकरीबन पांच हजार से अधिक है। वहीं दूध उत्पादन की मात्रा 10 हजार लीटर से अधिक है। दुधारू गाय और भैंस की संख्या करीब नौ हजार है। बोकहा के मालिक यादव ने बताया कि दूध की मांग में 60 से 70 फीसदी की गिरावट आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें