अभी तक अनाज का वितरण शुरू नहीं
रहिका प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में कोविड लॉक डाउन पीरियड में पीडीएस दुकानों के माध्यम से सरकार के आदेश के बावजूद अभी तक अनाज वितरण शुरू नहीं हुआ...
रहिका , निज संवाददाता
रहिका प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में कोविड लॉक डाउन पीरियड में पीडीएस दुकानों के माध्यम से सरकार के आदेश के बावजूद अभी तक अनाज वितरण शुरू नहीं हुआ है। रहिका के लोगों को मुफ्त में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में चावल व गेंहू मिलना है। कई अन्य डीलर उठाव कर शीघ्र ही वितरण शुरू करेंगे। डीलर लाला पासवान ने बताया कि सरकार की घोषणा व आपूर्ति विभाग के निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। सत्यनारायण राम, सुमन झा व मिथिलेश झा सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर ने दो महीने का मुफ्त अनाज शीघ्र देने की बत कही है। इसके लिए राशि नहीं ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।