Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीThe biometric system has not been started in government offices

आखिर कब शुरू होगी बायोमेट्रिक प्रणाली से हजारी बनाने की प्रक्रिया

जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिला के कई प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि, बाल विकास परियोजना विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में अबतक बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजरी बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इससे...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीTue, 1 Aug 2017 02:46 PM
share Share

जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिला के कई प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि, बाल विकास परियोजना विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में अबतक बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजरी बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इससे कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की मनमानी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। जून में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्रखंड निरीक्षण के क्रम में पाया कि कई कर्मी बिना किसी सूचना के कार्यालय से गायब रहते है। उन्होंने जून में आदेश निर्गत कर एक जुलाई से सभी विभागों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजरी बनाने का निर्देश दिया। आदेश के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अबतक जिला के कई प्रखंडाधीन कार्यालयों में न तो बायोमेट्रिक मशीन खरीदी गयी है और न ही बायोमैट्रिक प्रणाली से हाजरी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे जिला पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन साफ जाहिर हो रहा है। इधर प्रभारी बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन खरीदने के लिए नाजिर को आदेश दे दिया गया है, मशीन खरीद होते ही बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें