जल्द शुरू होगी स्थानांतरण की प्रक्रिया
मधुबनी में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन राज्य से लिए जा रहे हैं और जिलास्तरीय कार्यालयों की कोई भूमिका नहीं है। पहले चरण में केवल असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को...
मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लेकिन जिलास्तरीय कार्यालयों की इसमें कोई भूमिका नहीं रखी गयी है। सभी आवेदन राज्य से ही मंगवाये गये हैं। ई शिक्षा कोष पर आवेदन लिया गया है। जिसमें जिलास्तर से डाटा भी नहीं मिलने की सुविधा दी गयी है। राज्य स्तरीय नोडल के द्वारा ही सभी कैटेगरी में किये गये आवेदन का डाटा संग्रहित किया गया है। विभागीय मिली जानकारी के अनुसार तीन चरण में स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरी की जायेगी। पहले चरण में केवल असाध्य रोग से आक्रांत शिक्षकों को ही स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी। संभावना है कि अगले सप्ताह में इनके स्थानंातरण की सूची जिले को हस्तगत कराया जायेगा। इसके बाद महिला शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा दी जायेगी। उनके ऑप्सन के आधार पर उनका स्थानांतरण किया जायेगा। इसके बाद सामान्य शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में जिले की कोई भूमिका नहीं है। विभागीय स्तर पर स्थानांतरण के बाद जो रिपोर्ट मिलेगा उसके आधार पर उन शिक्षकों के योगदान की प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।