शिक्षक पिता को मेधावी पुत्र की मौत ने किया गोद सूना
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के केरवार गांव में पौ फटते ही सड़क दुर्घटना में नीतीश की मौत की सूचना मिलते ही सन्नाटा छा...
रहिका , निज संवाददाता
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के केरवार गांव में पौ फटते ही सड़क दुर्घटना में नीतीश की मौत की सूचना मिलते ही सन्नाटा छा गया। लोग एक दूसरे को पूछ रहे थे कि सोमवार को दिनभर गांव में ही था। नीतीश सीबीएसई बोर्ड से बारहवीं कक्षा में पढ़ रहा था। प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास कर विगत एक वर्ष पूर्व पटना में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। कोरोना के कारण शिक्षक पिता ललित कुमार ने घर पर बुला लिया था। छात्र नीतीश वर्तमान में मधुबनी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम घर से मधुबनी गया था। लेकिन देर रात पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके पुत्र अस्पताल में सड़क दुर्घटना में जख्मी हालत में भर्ती है। रात में ही सगे संबंधियों के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे त़ो युवाओं की लाशें देखकर सन्न रह गए। पिता ने बताया कि एक बेटा शारीरिक रूप से विकलांग है। माता पिता चाहते थे कि हमलोग गरीबी में पढे लिखे। लेकिन मेरे पुत्र को उच्च स्तरीय शिक्षा मिले। दुर्घटना की खबर से सभी ग्रामीण चकित थे कि मृत छात्र को किसी ने जानबूझकर सड़क दुर्घटना की बात कह रहा है। लेकिन एक साथ चार युवक की मौत सोचने पर मजबूर कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।