नप के 22 कर्मियों पर लटकी तलवार
नगर परिषद में संविदा पर काम करने वाले 22 कर्मियों की सेवा पर तलवार लटकी हुई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 25 March 2021 03:51 AM
नप के 22 कर्मियों पर लटकी तलवार
मधुबनी, हिटी
नगर परिषद में संविदा पर काम करने वाले 22 कर्मियों की सेवा पर तलवार लटकी हुई है। दो साल में अधिकतर माह में इन सभी कर्मियों को बतौर अग्रिम के रूप में मानदेय दिया जा रहा है। वहीं इन कर्मियों की मानें तो लगभग 15 माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है। नगर परिषद हर काम उनसे ले रही है, पर मानदेय नियमित देने की बात आने पर बहाली गलत होने और अन्य विसंगति की बात कह कर उन्हें टाल दिया जाता है। इसतरह लगभग 12 सालों से यहां पर कार्यरत इन कर्मियों के परिवार के समक्ष तंगहाली और भूखमरी की हालत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।