¸जयनगर: मैकेनिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जाम
जयनगर के कमलापुल के पास टायर मेकेनिक मो. असलम की संदिग्ध मौत हो गई। शव दुकान के पास मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क जाम किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को...
जयनगर के कमलापुल के निकट बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में टायर मेकेनिक मो. असलम की मौत हो गयी। उसका शव उसके दुकान के निकट पड़ा पाया गया। परिजन व लोगों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्याकर शव उसके दुकान के पास अपराधियों ने फेंक दिया है। मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने दो बजे रात तक टायर जलाकर जयनगर-लदनियां एनएच 227 बी को जाम किया। दो बजे रात को डीएसपी विपल्व कुमार घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम को खत्म करवाया। इस मामले में मोटर अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। थानेदार अंकुर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कमला पुल पर एक शव है। मृतक की पहचान थानाटोल निवासी मो. असलम के रूप में हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है,दोषी पर कारवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार ओटो रिक्शा चालते हुए पुल के निकट सड़क पर खड़े ट्रक में जाकर टक्करायी। तथा घटना स्थल पर मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।