एक माह में तीन वाहनों में उपद्रवियों ने लगायी आग
पंडौल के सकरी थाना क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं के बाद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। दिसंबर में तीन वाहनों में आग लगाने की घटनाएँ हुईं। हाल ही में गैरेज में खड़ी स्कार्पियो में आग लग गई।...
पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र में कई इलाके में आग लगने की घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जिसे परिजनों की निगरानी में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिसम्बर माह में सकरी थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग अलग स्थानों पर तीन वाहन में आग लगाने की घटना हुई है। जबकि इससे पूर्व पिछले दो माह में भवानीपुर में भी नए वाहन में संदिग्ध अव्स्थाना में आग लगने की घटना हो चुकी है। नया मामला सोमवार की रात की है जब सकरी पंडौल सड़क किनारे एक गैरेज में खड़ी स्कार्पियों में अज्ञात तरीके से आग लग गयी। जबकि इससे पूर्व चंदा टोला में दो वाहनों में आग लग गयी। जिसमे दोनों वाहन पूरी तरह जल कर राख हो गया। जिसको लेकर सकरी थाना में सनहा दर्ज कराया गया है। सोमवार को लगी आग को लेकर सकरी निवासी मो.इजहार ने बताया है किसी ने उनके गैरेज में कार जला दी।
रात में उन्हें सूचना मिली की किसी व्यक्ति के द्वारा उनके गैरेज में खड़ी गाड़ी में पेट्रौल छिड़क कर आग लगा दिया है। जिसमे मरमत के लिए आये स्कार्पियों जल कर बर्बाद हो गया। इस संबंध में सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की एक युवक को घटना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा गया था। जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। युवक के परिजनों ने उसके मंदबुद्धि होने की बात बताई जिसके बाद उसे उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।