सिंचाई सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वेक्षण हो
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में हरेक खेत में पानी को लेकर तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की...
रहिका , निज संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में हरेक खेत में पानी को लेकर तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
नोडल अधिकारी सह जेई सिंचाई आलोक प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पंचायतों में उपलब्ध सिंचाई सुविधा को ध्यान में रखते हुए भौतिक सर्वेक्षण किया जाय। बैठक में रहिका पंचायत के मुखिया नीभा देवी एवं पंचायत समिति सदस्यों ने किसानों के खेतों तक सुगमतापूर्वक जल पहुंचाने के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने सरकार के सिचाई हरेक खेत में कम लागत में व्यवस्था मजबूत करने का सुझाव दिया। जेई निलेश भारती, बीएओ विश्वनाथ प्रसाद, कृषि समन्वयक प्रकाश चन्द्र प्रभाकर एवं किसान सलाहकार अरुण कुमार ने जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को भरोसा दिया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में असिंचित भूमि में सालोभर जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।