Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीSurvey Reveals Issues in Drinking Water Supply in Pirahi Village Panchayat

पेयजल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

बाबूबरही के पिरही ग्राम पंचायत में सीएम नश्चिय पेयजल योजना की जिला स्तरीय जांच दल ने सर्वेक्षण किया। कई वार्डों में लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कुछ वार्डों में स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 24 Nov 2024 12:34 AM
share Share

बाबूबरही। प्रखंड अंतर्गत पिरही ग्राम पंचायत की सभी 14 वार्डों में पंचायतीराज विभाग की ओर से सीएम नश्चिय पेयजल ग्रामीण योजना के कार्यों का जिला स्तरीय जांच दल ने सर्वेक्षण किया है। जिसमें योजनाओं के कार्य से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। डीटीओ शशि शेखरम द्वारा बड़े पैमाने पर जांच की गई। जिसमें वार्ड 13, 14, 10, 8- बी और 7 में संतोषजनक स्थिति पाई गई है। जबकि, वार्ड 9, 11, 12, 8- ए, 6, 4, 5, 3 और वार्ड एक में असंतोषजनक स्थिति है। इन वार्डों में आमजन को कोई लाभ नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण अपने को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

वार्ड 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13 व 14 में बोर्डिंग की स्थिति सही है। वार्ड एक, दो, तीन, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 14 और 15 में मोटर पंप सही है। वार्ड 3, 7, 8, 9, 14 और 15 में तार और पैनल की स्थिति सही है। वार्ड 2, 4, 7, 12 व 14 में बिजली का मीटर नहीं लगा है। वार्ड 3 में बिजली का मीटर लगा है तो वहां जला है। एक भी वार्ड में आईओटी की स्थिति सही नहीं है। वार्ड 7, 12 और 14 में पाइप लाइन और बल्ब की स्थिति से लीकेज और बंद है। वार्ड 13, 5, 6, 11, 12, 13, 14 तथा 15 में पंप हाउस सही है। वार्ड दो, 7, 8, 9 व 10 में हाउस का छत चू रहा है। सभी जगह स्टील स्ट्रक्चर और टावर की स्थिति सही है। पीवीसी वॉटर टैंक वार्ड 7 में फूटा हुआ है। नियमित जलापूर्ति योजना की स्थिति वार्ड 3, 4, 6 व 7 में सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें