सुंदरकाड पाठ से दूर होते हैं दु:ख : हृदयनाथ
स्अेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। मौके पर राजू कुमार राज, आदित्य सिंह , कुंदन प्रताप सिंह , सुबोध कुमार चौधरी, पिंटू पंजियार, प्रियांशु गुप्ता, नागेन्द्र...
स्अेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। मौके पर राजू कुमार राज, आदित्य सिंह , कुंदन प्रताप सिंह , सुबोध कुमार चौधरी, पिंटू पंजियार, प्रियांशु गुप्ता, नागेन्द्र भारद्वाज, महेश प्रसाद, आदित्य गुप्ता, मंदिर के पुजारी किशोरी शरण सहित कई लोग थे। दूसरी ओर खजौली प्रखंड के रसीदपुर गांव में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ का व्यास पंडित हृदयनाथ जी थे। नवीन झा के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि इस कलियुग में प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ करने से सकल पीड़ा दूर हो जाती है। अगर प्रतिदिन संभव नहीं हो तो मंगलवार अथवा शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए। जिस जगह पर प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ होगा वहां किसी भी प्रकार का क्लेश नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।