लोक अदालत के लिए तैयार करें नोटिस
झंझारपुर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 मई को होने वाले लोक अदालत के सफल संचालन पर चर्चा की गई। पारा लीगल वालंटियर को कोर्ट नोटिस तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी को...

झंझारपुर। व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में 10 मई को होने वाले लोक अदालत के सफल संचालन के लिए न्यायिक पदाधिकारी के साथ विमर्श किया। बैठक में पारा लीगल वालंटियर को निर्देश दिया गया कि वह कोर्ट नोटिस को तैयार करें। जिसमें सभी कार्यालय सहायक पेशकर सहयोग करेंगे। इन सभी को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक सुलहनीय वाद को लोक अदालत में आने से पहले कोर्ट में उपस्थित करावे। सुलहनीय वाद की सारी प्रक्रिया पहले पूरी कर ली जाए और पंचाट तैयार कर लिया जाए। ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कम समय में किया जा सके। बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार राम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ नयन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजन कुमार मिश्र,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरीक रहमान शामिल थे। बैठक में श्री शुक्ला ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में माप तौल, बिजली, वन विभाग, बाल श्रम से संबंधित सभी आपराधिक वाद का निष्पादन कराया जाए। ताकि लोक अदालत को सफल माना जा सके। उन्होंने झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी से भी लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील किया है। साथ ही उन्होंने झंझारपुर अधिवक्ता संघ के महासचिव, अध्यक्ष, मुंशीगण आदि से भी 10 मई को होने वाले लोक अदालत में बढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।