Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSuccessful Implementation of MGNREGA Meeting Highlights Economic Improvement for Poor and Laborers

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर बल

मधुबनी में मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। रोजगार सेवक की बैठक में रंजीत साहु ने कहा कि इससे गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 10 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी। मनरेगा योजनाओं का सफल क्रियान्वयन समाज के व्यापक हित में है। इससे गरीब और मजदूरों की आर्थिक हालत में सुधार होगा। शुक्रवार को रोजगार सेवक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रंजीत साहु ने यह बात कही। बैठक में प्रखंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शैलेश कुमार झा को अध्यक्ष, प्रभाकर कुमार सिंह को सचिव व पवन कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसदौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि जो भी इच्छुक मजदूर हैं, उनका जॉब कार्ड समय पर बनना जरूरी है। इसदौरान ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और उसके समाधान पर विमर्श किया गया। मौके पर मुस्तफीज अहमद, विरेन्द्र कुमार राम, सरोज पासवान, सिद्धार्थ कुमार राय, अमित भूषण सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, उमेश पासवान, रेयाज कुरैशी, राजेन्द्र राम, प्रभाकर कुमार सिंह और अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें