पॉलिटेक्निक के 51 छात्रों का प्लेसमेंट
झंझारपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया में 147 छात्रों ने भाग लिया। 66 छात्रों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिला, जिनमें से 51 को प्लेसमेंट लेटर प्राप्त हुआ। सीटीसी 18...
झंझारपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगातार कैंपस सेलेक्शन किया जा रहा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशिक्षक एवं प्लेसमेंट अधिकारी कुमारी शांभवी ने बताया कि कॉलेज के 147 छात्र उक्त कंपनी के प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिए। प्लेसमेंट की संपूर्ण प्रक्रिया 26 फरवरी को पूरी हुई। 66 छात्रों को इंटरव्यू देने का मौका मिला और इंटरव्यू के आधार पर 51 छात्रों को अंतिम रूप से प्लेसमेंट लेटर मिला। वर्तमान में सीटीसी 18 हजार प्रतिमाह भी देने की बात कही गई है। यह ऑफ केंपस प्लेसमेंट अभियान टीपीओ कुमारी शांभवी एवं सहायक टीपीओ आशीष कुमार झा के नेतृत्व में इलेक्ट्रानिक्स विभाग के एचओडी तस्वीर एहसान के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजन में प्राचार्य प्रो. शंभू कांत झा की भी सक्रिय भागीदारी रही। प्रिंसिपल श्री झा ने कहा कि संस्थान अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।