Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsStudents Struggle for Postgraduate Enrollment Amid Cold Weather

स्नातकोत्तर में नामांकन को सीटें बढ़ायी जाए

बिस्फी में स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं परेशान हैं। केएस कॉलेज के छात्र नवजत ठाकुर और चहुटा की छात्रा रूपाली को नामांकन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सरकार महिला सशक्तीकरण पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 11 Jan 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on

बिस्फी, निज प्रतिनिधि। स्नातकोत्तर में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। केएस कॉलेज लहेरियासराय के छात्र नवजत ठाकुर का 75 प्रतिशत से अधिक अंक रहने के बावजूद अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है। वहीं चहुटा मधुबनी की छात्रा रूपाली जो एमएलएसएम की छात्रा है उसने पीजी में नामांकन के लिए अप्लाई की थी। यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए सूची में नाम भी आया। जब नामांकन कराने गयी तो नामांकन नहीं हो सका। एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तीकरण,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ बेटियां आगे की पढ़ाई से वंचित हो रही है। छात्रों की परेशानी को लेकर पूर्व छात्र नेता धीरेन्द्र कुमार झा ने एलएमएनयू के कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्लू को आवेदन दिया है। साथ ही छाया प्रति पीएम कार्यालय, कुलाधिपति,शिक्षा मंत्री तथा यूजीसी को भेजी गयी है। दिये आवेदन में बताया गया है कि कई जिलों के मेधावी छात्र-छात्राएं कई दिनों से इस ठंड के मौसम में विश्वविद्यालय/कालेजों का चक्कर लगा रहे हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व के कोर्स में अधिकतम अंक लाने के बाद भी नामांकन को लेकर छात्रों का किसी भी सूची में नाम नहीं आया। वर्तमान में ऐसे तमाम छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर में नामांकन से पूरी तरह से वंचित हो गया है। कई ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं, जिनका इससे पूर्व के सत्र में भी किसी भी सूची में नाम नहीं आया। ललित मिथिला विश्वविद्यालय में विभिन्न जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्नाकोत्तर में नामांकन से इस सत्र में नामांकन में परेशानी हो रही है। धीरेन्द्र कुमार ने मामलों को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द स्नातकोत्तर में नामांकन को लेकर विभिन्न विषयों में सीट बढ़ाये जाने की मांग की है ताकि जिलों के छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य बरकरार रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें