16 बसों से पहुंचे छात्रों ने कहा, थैंक्यू
कोटा में फंसे जिले के सैकड़ों छात्र—छात्राएं मंगलवार को दिन के करीब एक बजे जिला सीमा के सकरी चेक प्वाइंट पहुंचे । कुल 16 बसो में सवार सभी छात्र— छात्राओं को जिला मुख्यालय भेज दिया गया । प्रखण्ड के...
कोटा में फंसे जिले के सैकड़ों छात्र—छात्राएं मंगलवार को दिन के करीब एक बजे जिला सीमा के सकरी चेक प्वाइंट पहुंचे । कुल 16 बसो में सवार सभी छात्र— छात्राओं को जिला मुख्यालय भेज दिया गया । प्रखण्ड के कुल 17 छात्र— छात्राओं को सकरी चेक प्वाइंट पर उतार लिया गया । बस से उतारे गए सभी छात्र पंडौल व सकरी क्षेत्र के थे । बस से उतरे सभी छात्र का प्रशासन ने सभी छात्र—छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कराई । बाद में प्रशासन ने सभी छात्र—छात्राओं को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की। जिसके लिए उनके अभिभावकों से शपथ पत्र लिया गया है। जिसमें कहा गया है कि वे अपने बच्चों को घर में ही रखेंगे तथा बाहर नहीं निकलने देंगे । किसी प्रकार का लक्ष्ण दिखने पर प्रशासन व मेडिकल टीम को सूचित करेंगे । लिए गए ब्योरा के आधार पर ही उन छात्र—छात्राओं के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी । छात्रों ने बताया कि वे अपने गांव आकार अच्छा महसूस कर रहे हैं । पहली बार ऐसा लग रहा है जैसे हम वर्षों बाद अपने घर पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी को घर लाने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ उन सभी का धन्यवाद जिन्होने छात्रों कि फिक्र किया । स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी छात्र—छात्राओं होम क्वारंटाइन की मुहर लगाए बैगर ही सभी को घर भेज दिया गया । जो बड़ा सवाल खड़ा करता है की इनके सुरक्षित होने तक बाहर नहीं निकालने की जवाबदेही कैसे तय हो पाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।