Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीStrong storm and rain caused havoc in the area

तेज आंधी व बारिश ने इलाके में मचाई तबाही

मधवापुर और साहरघाट इलाके में बुधवार की सुबह तेज आंधी और बादल गर्जन के साथ भारी बारिश ने तबाही मचा दी। व्यापक रूप से इलाके में लोगों का कई तरह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 12 May 2021 10:11 PM
share Share

मधवापुर, एक संवाददाता

मधवापुर और साहरघाट इलाके में बुधवार की सुबह तेज आंधी और बादल गर्जन के साथ भारी बारिश ने तबाही मचा दी। व्यापक रूप से इलाके में लोगों का कई तरह से नुकसान होने की खबर मिली है। बिजली, फसल, आवागमन के क्षेत्र में हानि होने की सूचना लोगों ने दी है। पिहवारा, पहिपुरा, अंदौली आदि गांवों में बिजली के खंभे गिर गये। हनुमानगर में तीन महीने पहले बना घर धाराशायी हो गया। सोबरौली की ग्रामीण सड़क पर बांस के बहुत सारे पेंड़ सड़क झुक जाने से आवागमन बाधित हो गई। कई घरों के छप्पड़ उड़ जाने से लोग खुले आसमान के नीचे हो गये। इलाके में आम की फसल व्यापक स्तर पर अधिक मात्रा में बर्बाद हुई है। मूंग, खीरा और अन्य सब्जियों की खेती भी इस प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुई। मो. ताजुद्दीन, दीपक कुमार सिंह, बलराम कुमार झा सहित कई लोगों ने इलाके में लोगों की बड़ी क्षति होने की जानकारी दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें