जूता-मोजा की अनुमति नहीं, एक बेंच पर केवल दो परीक्षार्थी बैंठेंगे
बेनीपट्टी में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 7543 छात्राओं के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिसमें तीन लेयर जांच शामिल है। परीक्षा...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को भयमुक्त एवं कदाचार रहित संचालन के लिए कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। अनुमंडल मुख्यालय में 8 एवं धकजरी में एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां दोनो पालियों में 7543 परीक्षार्थी छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। केवल छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाने से सुरक्षा एवं ट्रैफिक की पुख्ता इंतजाम किया गया है। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्ण 2 से 5.15 तक संचालित किये जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट को पार कर लेना होगा। इसके बाद किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों को जूता-मौजा पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। कदाचार को रोकने के लिए तीन लेयरों में जांच की व्यवस्था रहेगी। बावजूद किसी हॉल में नकल करते परीक्षार्थी पाये जाते हैं तो वीक्षक भी इसके जिम्मेवार होंगे। एक बैंच पर केवल दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। वीक्षक को परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बेनीपट्टी में श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं जहां 1680, परीयोजना बालिका प्लस टू में 501, डॉ.एनसी कॉलेज में 769, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी में 761, मेडोना इंग्लिश प्लस टू स्कूल, बनकट्टा में 1011, एससी महिला कॉलेज में 701, मिथिलांचल प्राइड पब्लिक स्कूल में 734, एस एस ज्ञान भारती में 745 तथा मध्य विद्यालय,धकजरी में 641 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
कार्यपालक दण्डाधिकारी विवेक मिश्रा ने परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की दूरी तक धारा 144 लगाया गया है जो परीक्षा शुरू हाने के 72 घंटे पूर्व से प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक को लेकर विशेष निर्देश जारी किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थायी दण्डाधिकारी संग पुलिस बल एवं उड़नदस्ता टीम सक्रिय रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।