एसएसबी जवान का शव पहुंचा गांव
खजौली के महुआ एकडारा पंचायत के निवासी और एसएसबी 68वीं बटालियन के जवान विनोद कुमार सिंह की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। उनका शव तिरंगे में लिपटा हुआ गांव लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम...

खजौली, निज प्रतिनिधि । खजौली थानाक्षेत्र के महुआ एकडारा पंचायत के बिरौल वार्ड-14 निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र एसएसबी 68वीं बटालियन विनोद कुमार सिंह का ब्रेन हेमरेज से मौत हो गया। वे आसाम के तेजपुर में पदस्थापित थे। तिरंगा से लपटा हुआ उनका शव वुधवार की देर शाम अपने पैत्रिक गांव बिरौल लाया गया। जहां झंझारपुर लोस क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसएसबी राजनगर के डिप्टी कमांडेंट रामनारायण विश्वास, खजौली एसआई जीतेश मिश्रा सहित पुलिस की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। इसके पूर्व उनके विनोद कुमार सिंह को लास्ट रिथ से सम्मानित किया गया। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी रोते-रोते लास्ट रिथ देकर सम्मानित किया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दो माह पूर्व अपने साली के श्राद्ध में गांव आये थे, आसाम के तेजपुर में पिछले आठ माह से पदस्थापित थे। 28 फरवरी को ड्यूटी के दौरान उनका ब्रेन हेमरेज किया। ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के दौरान 04 मार्च उनकी मौत हो गयी। वे अपने पीछे दो बेटी एवं एक पुत्र से भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं। जिसमें अल्का कुमारी(15) प्रतिमा कुमारी(7) एवं पलक कुमार सिंह(13) है। बालक पलक कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।