Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSSB Arrests Youth with Illegal Firearm at Indo-Nepal Border

एसएसबी ने देसी कट्टा के साथ युवक को दबोचा

बासोपट्टी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक युवक मो अरबाज को गिरफ्तार किया, उसके पास देसी कट्टा और एक कारतूस मिला। यह कार्रवाई उप कमांडेंट विवेक ओझा की सूचना पर की गई। आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 15 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी ने देसी कट्टा के साथ युवक को दबोचा

बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी एसएसबी जानकीनगर के जवानों ने देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान बासोपट्टी थाना के लौठवा गांव निवासी मो अरबाज के रूप में की गयी। एसएसबी ने शनिवार को यह कार्रवाई उप कमांडेंट विवेक ओझा की गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। एसएसबी जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 277/01 से लगभग 320 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बरामद किया। एसएसबी ने उससे पूछताछ व मामले की गहन जांच कर रही है। एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए बसोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है । कमांडेंट ने इस कार्यवाही के लिए एसएसबी जवानों की सराहना की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनकी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की । एसएसबी देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को सफल नहीं होने देगा । एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए बसोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें