Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSSB Arrests Nepali Drug Smuggler with 10 kg Ganja at Indian Border

दस किलो गांजा व बाइक के साथ एक धराया

हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर 10 किलो 100 ग्राम गांजा और एक बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर, जिमदार मुखिया, नेपाल के धनुषा जिले का निवासी है। एसएसबी ने उसे न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 17 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

हरलाखी, एक संवाददाता। हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दस किलो एक सौ ग्राम गांजा व एक बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत वीरता गांव निवासी जिमदार मुखिया के रूप में हुई है। एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धंधेबाज नेपाल से बाइक पर गांजा लेकर बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी जवानों को मिली। सूचना मिलते ही कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर करनैल चंद्र ने जवानों के साथ तस्कर को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाके में तैनात हो गए। तस्कर को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद जवानों ने उसे दबोच लिया। एसएसबी ने तस्कर को गांजा व बाइक के साथ न्यायिक प्रक्रिया के लिए हरलाखी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने बताया बॉर्डर पर तस्करी की रोकथाम के लिए यह अभियान अभी चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें