Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSo far nine deaths due to corona in Madhepur

मधेपुर में कोरोना से अबतक नौ की मौत

मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में इसवर्ष कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना की दूसरी लहर प्रखंड में कहर बरपा रही है। अबतक मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में 9 लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 10 May 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुर , निज संवाददाता

मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में इसवर्ष कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना की दूसरी लहर प्रखंड में कहर बरपा रही है। अबतक मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में 9 लोग कोरोना की चपेट में आकर काल—कवलित हो चुके हैं।

मधेपुर पश्चिमी, दलदल, भीठ—भगवानपुर, मटरस पंचायत का पौनी, टेंगराहा, भरगामा, महासिंह हसौली के बेहरा गांव में कोरोना से मौत हुई है। खासकर प्रखंड मुख्यालय का मधेपुर पश्चिमी पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मधेपुर पश्चिमी पंचायत में कोरोना से तीन जान जा चुकी है। प्रखंड में अबतक हुई 9 लोगों की मौत में कुछ लोगों की मौत होम असिसोलेशन में हुआ है जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। कोरोना जांच फिलहाल प्रतिदिन मधेपुर पीएचसी पर ही चल रहा है। पंचायतों में अभी जांच कैम्प नहीं लग रहा है। हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण गांवों में भी शिविर लगाकर किया जा रहा है। जबकि, कोरोना टीकाकरण मधेपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन होता है।

कोरोना से हो रही मौत के बाद गांव के लोग सहमें हुए हैं। स्थिति ऐसी है कि कोरोना पीड़ित की जब मौत होती है तो अंतिम संस्कार बामुश्किल पीड़ित परिवारों को ही करना पड़ता है। हालांकि, दलदल गांव में पहली मौत का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया गया था। कुछ समाजसेवी टाइप के लोग भी कोरोना गाइडलाइन के तहत मृतकों के अंतिम संस्कार में भाग लेते हैं। इतना ही नहीं दहशत में गांवों के लोग सामान्य मौत में भी अंतिम संस्कार में जाने से कतरा रहे हैं। गांवों में होम आइसोलेशन में लोग रहते हैं। अस्पताल से दवा दी जाती है। लेकिन, स्थिति बिगड़ने पर ऑक्सीजन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अलबत्ता जो भी हो कोरोना से प्रखंड क्षेत्र के गांवों में दहशत का आलम है। 13 अप्रैल को पहली मौत हुई थी। माहभर के अंदर 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें