Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीSlow Progress in Linking Aadhaar for Students in Madhubani Education Department

78 हजार बच्चे योजनाओं के लाभ से वंचित

मधुबनी में शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के आधार लिंक करने की योजना धीमी गति से चल रही है। 78,707 छात्र आधार लिंक से वंचित हैं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग ने निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 15 Nov 2024 12:21 AM
share Share

मधुबनी। शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के छात्र व छात्राओं के आधार लिंक कराये जाने की योजना की गति काफी धीमी है। जबकि अधिकतर उवि में आधार लिंक कराये जाने के लिए सेंटर को स्थापित किया गया है और इसके लिए कर्मियों को भुगतान किया जा रहा है। इसके बाद भी आधार लिंक कराये जाने में शिक्षा विभाग की स्थिति काफी दयनीय है। जिले के 78 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आधार लिंक से वंचित हैं। जिससे इन बच्चों को विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा। आधार लिंक नहीं हो पाने और इसके लिए लगातार कर्मियों के भुगतान को लेकर स्कूल के एचएम,विभागीय पदाधिकारी व संबंधित कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 13 नवंबर तक 78 हजार 707 बच्चों का आधार रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। जबकि बार बार विभाग से बच्चों का पोर्टल पर आधार इंट्री करने का निर्देश दिया जाता रहा है।

आधार कार्ड इंट्री नहीं रहने के कारण छात्रों का नाम छात्रवृति, ड्रेस, साईिकल, लैपटॉप आदि कई योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएगे। विभागीय निर्देश में कहा गया है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक आधार रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लेना है। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के बाद ही सरकारी योजनाओं का लाभ सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा। इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापकों, बीईओ व डीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल जिनके पास आधार नहीं है उन बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें