छह महीने बाद भी अपहृता का नहीं मिला सुराग
लौकही थाना क्षेत्र के अटरी गांव से लापता 16 वर्षीया किशोरी का छह महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन किशोरी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अबतक उन्हें निराशा हाथ लगी है। सात...
लौकही थाना क्षेत्र के अटरी गांव से लापता 16 वर्षीया किशोरी का छह महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन किशोरी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अबतक उन्हें निराशा हाथ लगी है। सात अक्टूबर 2018 की शाम किताब खरीदने के लिए घर से बच्ची निकली थी। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर परिजनों ने लौकही थाना में एफआईआर दर्ज करायी। जांच के दौरान रामपुर के चितरंजन कुमार एवं उसके परिजन पर शादी की नीयत से अपहरण करने की बात सामने आयी। फुलपरास डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में घटना को सही पाते हुए अनुसंधानकर्ता को चितरंजन एवं उसके पिरजन को गिरफ्तार करने के साथ बच्ची की बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। बच्ची के परिजन नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के लगभग सभी अधिकारी से वह मिल चुके हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। कई दिन बीत गये। किशोरी का कुछ पता नहीं चला है। आरोपित की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। उधर, लौकही थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ता के चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस बच्ची की बरामदगी की हर संभव प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।