एसबीआई के चार मैनेजर सहित छह कर्मी हुए पॉजिटिव
जिले में एसबीआई के चार मैनेजर सहित छह कर्मी पाजिटिव पाये गये हैं। झंझारपुर, सकरी बाजार, अरेर व अंधराठाढ़ी के सहायक प्रबंधक पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं...
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम
जिले में एसबीआई के चार मैनेजर सहित छह कर्मी पाजिटिव पाये गये हैं। झंझारपुर, सकरी बाजार, अरेर व अंधराठाढ़ी के सहायक प्रबंधक पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं रहिका एवं अरेर के एक-एक बैंक कर्मी भी पाजिटिव पाये गये हैं। इससे बैंक का कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों में 791 लोग पाजिटिव पाये गये हैं।
इसमें सर्वाधिक झंझारपुर में 47 , बेनीपट्टी एवं रहिका में 25-25, सदर अस्पताल में 23 , मधवापुर में 24, राजनगर में 20 , बिस्फी में 15 , फुलपरास में 11 एवं खजौली में 10 लोग पाजिटिव पाये गये हैं। जिले में कोरोना के दूसरे लहर में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। चार बजे के बाद तो बाजार में सन्नाटा छा जाता है। लेकिन दिनभर भीड़ ऐसी की लगता ही नहीं की कोरोना संक्रमण भी जिले में है। लगन को लेकर शहर से गांव तक खूब खरीदारी व भोज हो रहे हैं। जिसमें सर्वाधित लोग संक्रमित हो रहे हैं।
एसबीआई के दो कर्मी कोरोना संक्रमित होने से कारोबार हुआ प्रभावित: रहिका । स्टेट बैंक शाखा अरेर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।बैंक की शाखा शुक्रवार को भी खुली रही। पिछले सप्ताह बैंक के लेखापाल एवं केशियर की तबियत खराब हो गई। दोनों कर्मचारी कोरोना संक्रमण की जांच कराया तो दोनों कर्मी कोरोना पाँजिटिव पाये गए। दोनों कर्मियों को चिकित्सकों ने होम कोरेन्टाइन में रहने को सलाह दी। साठ हजार के करीब ग्राहकों के लिए चार कर्मचारी एवं एक मैनेजर हैं। जिसमें एक कर्मी नारायण मिश्र 30 अप्रैल को अवकाश प्राप्त किये।अब बैंक में फिलहाल एक प्रबंधक और एक कर्मी कार्य करते हैं। स्थानीय ग्राहकों को कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी प्रसार के खतरे का अंदेशा उत्पन्न हो गया है। प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि चूंकि कोरोना के संक्रमित होने के जांच का पता चार दिन में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।