Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsShooting Incident in Rajnagar Property Dealer Targeted Over Land Dispute

लेनदेन मामले में युवक पर फायरिंग

राजनगर में जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में अपराधियों ने युवक पप्पू पासवान पर फायरिंग की। पप्पू, जो प्रॉपर्टी डीलर है, का किसी से विवाद हुआ था। अपराधियों ने उसका पीछा किया और हरिनगर भैरवस्थान गेट के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 9 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

राजनगर,एक प्रतिनिधि। जमीन खरीद-बिक्री मामले को लेकर अपराधियों ने राजनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर भैरवस्थान गेट के पास युवक पर फायरिंग किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक पप्पू पासवान मधुबनी लहेरियागंज मुहल्ला का रहनेवाला है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। जमीन खरीद-बिक्री व पैसा उधार नहीं देने को लेकर किसी से उसकी अनबन हुई थी। उसी के बाद सोमवार को अपराधियों ने पप्पू पासवान का जितवारपुर के पास से पीछा करना शुरू किया। करीब डेढ़ किमी तक पीछा करने के बाद हरिनगर भैरवस्थान गेट के पास पहुंचते ही पप्पू पर फायरिंग कर दिया। हलांकि दूरी (फायरिंग रेंज) अधिक रहने के कारण युवक तक गोली नहीं पहुंच सकी। थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्यया जांच में दूर से फायरिंग करके धमकाने का प्रयास करने की बात सामने आई है। मामले में अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस पप्पू पासवान से गहन पूछताछ कर रही है ताकी सच्चाई सामने आ सकें। गोली किसने चलायी है इसकी जानकारी पीड़ित ने नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें