कैश बैग नहीं देने पर मार दी गोली, रेफर
जयनगर के नेपाली स्टेशन पर मनी एक्सचेंज व्यापारी चंदन कुमार को गोली मारी गई, जबकि उनके पिता जय प्रकाश को बट से घायल किया गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंदन बाइक से अपने पिता को लेने गए थे,...
जयनगर। जयनगर नेपाली स्टेशन पर मनी एक्सेंज व्यापारी चंदन कुमार को गोली मार दी व उनके पिता जय प्रकाश को बट से मारकर घायल कर दिया। लोगों ने आनन- फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सक प्रियंका कुमारी ने बताया कि घायलों की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। घायलों का घर पिठवाटोल बताया गया है। भारतीय व नेपाली रुपये के मनी एक्सेंज व्यापारी चंदन कुमार के पिता प्लेटफार्म एक से फुट ओवर ब्रिज रास्ते नेपाली स्टेशन पर उतर कर अपने घर पिठवाटोल जा रहे थे। चंदन बाइक से नेपाली स्टेशन स्थित कस्टम चेक पोस्ट निकट पिता को लेने पहुंचे थे। इसी बीच दो बाइक से आये चार अपराधियों ने रुपये से भरा थैला छिनने के लिए चन्दन को पेट में गोली मार दिया। बीच बचाव में अपराधियों से संधर्ष कर रहे पिता को पिस्तौल के कुंदा से सिर पर मारकर घायल कर दिया। अपराधी रुपये से भड़ा थैली लेकर फरार हो गये। खबर मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जयनगर थाना के अपर थानेदार गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस तफ्सीश कर रही है। आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि गोलीकांड में घायल व्यक्ति अस्पताल से रेफर हो गया। बयान दर्ज नहीं हुआ सका है। घायलों का बयान मिलने के बाद लूट या रंजिश की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलवक्त अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। जीआरपी अभी लूट की पुष्टि नहीं कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।