शृंगार कर शिव जी को बनाया जाएगा दूल्हा
हरलाखी के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो गई है। इस दौरान ऐतिहासिक कल्याणेश्वर स्थान महादेव मंदिर कलना, खिरहर धरोहर स्थान, झिटकी...
हरलाखी , निज संवाददाता
हरलाखी के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो गई है। इस दौरान ऐतिहासिक कल्याणेश्वर स्थान महादेव मंदिर कलना, खिरहर धरोहर स्थान, झिटकी महादेव स्थान, हरसुवार महादेव सह भैरव स्थान, सुखबासी इटहर महादेव स्थान, पोतगाह महादेव स्थान के अलावे मनोकामना महादेव स्थान में शिव विवाहोत्सव को लेकर चहल पहल शुरू हो गयी है।
पारसमणि स्थान में तैयारी परवान पर : मधेपुर। मिथिलांचल में प्रसिद्ध मधेपुर प्रखंड का रहुआ संग्राम गांव स्थित पारसमणि स्थान में इस वर्ष तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव इस प्रसिद्ध स्थल पर आयोजित हैं। ग्रामीणों की सहयोग से करीब 16 वर्ष पूर्व इस स्थान पर एक भव्य मंदिर बनाया गया।
महाशिव रात्रि को लेकर सजाये जा रहे शिवालय: लौकही। शांतिनाथ महादेव स्थान में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। बतादे कि यहां निर्मित भव्य मंदिर तथा पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वैसे महाशिव रात्रि को लेकर महादेवमठ अवस्थित बाबा वीरभद्र नाथ मंदिर सहित प्राय:शिवालयों को सजाने संवारने का काम अंतिम चरण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।