झील में तब्दील एसएच हादसे को दे रहा न्योता
साहरघाट में स्टेट हाईवे-75 पर रामजानकी चौक के पास वर्षा के पानी में डूबी हुई पुलिया रोज हादसे को न्योता दे रही है। छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन लगातार डूबी हुई पुलिया से हो रहा है। पुलिया के नीचे की...
साहरघाट में स्टेट हाईवे-75 पर रामजानकी चौक के पास वर्षा के पानी में डूबी हुई पुलिया रोज हादसे को न्योता दे रही है। छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन लगातार डूबी हुई पुलिया से हो रहा है। पुलिया के नीचे की मिट्टी नहर में खिसक रही है। इसलिए, वहां कभी भी बड़ा हादसा होना तय माना जा रहा है। थोड़ी देर की वर्षा से वहां करीब 250 मीटर में पानी भर जाता है, जो किसी झील से कम नहीं दिखता है। फिर भी वहां सड़क में बनी पुलिया डूबी रहती है। इसकी खास वजह यह है कि सड़क की दोनों ओर, लोगों ने सरकारी व निजी जमीन में मिट्टी भर कर कर पानी के निकास को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पानी से डूबी पुलिया पर भारी वाहनों का परिचालन हमेशा होने के कारण वहां से कितनी मिट्टी खिसकी, यह किसी को पता भी नहीं चलता है। स्थानीय वासी सुजीत कुमार झा सहित कई लोगों ने बताया कि अगर, इस दिशा में जरूरी पहल नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब, जिला को प्रखंड मुख्यालय मधवापुर का सड़क संपर्क पूरी तरह बंद हो जाए। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाते हुए आवश्यक पहल कराने की मांग की है। एक बार पानी का जमाव होने पर महीनों संकट बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।