सर्वर डाउन ,मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी
बाबूबरही के स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को सर्वर डाउन रहने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्भवती और धातृ माताओं को समय पर दवाएं नहीं मिल पाईं और लाभार्थी डेढ़ घंटे तक बेहाल रहे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 9 Jan 2025 11:10 PM
बाबूबरही। स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को सर्वर डाउन रहने के कारण सुदूर क्षेत्र से पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दवा वितरण और मरीजों को पुर्जा समय से नहीं मिला। पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता और धातृ माता जांच व दवा लेने पहुंचे थे। लाभार्थी डेढ़ घंटे तक बेहाल दिखे। वहीं सर्वर ठीक होने पर मरीजों की परेशानी दूर हुई। हालांकि, प्राइवेट स्तर से जांच के लिए मरीजों को बरगलाने वाले तत्वों के खिलाफ प्रबंधन अभियान चला रही है। प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी लगाया गया है। हर माह जांच के दौरान बिचौलिए हावी रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।